वैक्सीन सर्टिफिकेट कैसे डाउनलोड करें?


Source
अस्सलामु अलैकुम दोस्तों। उम्मीद करता हूं आपसे अच्छे होंगे। दोस्तों आज मैं आपको बताने वाला हूं कि कैसे आप घर बैठे अपने मोबाइल से वैक्सीन का सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकते हैं। दोस्तों यह बड़ा ही सिंपल प्रोसेस है और इसके लिए आपको कहीं जाने की जरूरत भी नहीं है। दोस्तों भारत सरकार ने कोरोना के टाइम से ही वैक्सीन जारी किया था और जितने भी भारत के नागरिक हैं उनको भारत सरकार ने फ्री में वैक्सीनेशन कैंप लगा करके वैक्सीन का डोज दिया था ताकि वह लोग कोरोना से बच सकें और उनका इम्यूनिटी मजबूत हो। दोस्तों तो उसी का हमें एक सर्टिफिकेट मिलता है।

IMG_20231223_232451.jpg

IMG_20231223_232430.jpg

तो चलिए दोस्तों शुरू करते हैं इस ब्लॉग को सबसे पहले आपको गूगल में जाकर कोविन सर्च करना है। उसके बाद साइट खोलने के बाद आपको वहां पर रजिस्ट्रेशन या लॉगिन करना है। दोस्तों आप वैक्सीन लेते हैं तो आपको वहां पर अपना मोबाइल नंबर देना पड़ता है तो वही मोबाइल नंबर से आपको यहां पर लॉगिन करना है और ओटीपी फिल करने के बाद आपका पोर्टल खुल जाएगा।

IMG_20231223_232403.jpg

IMG_20231223_232346.jpg

वहां पर आप अपना नाम देख सकते हैं और आपने कब वैक्सीन लिया है। उसका डेट और समय भी देख सकते हैं। दोस्तों वहां पर आपको एक डाउनलोड का ऑप्शन दिखाई देगा। उसको क्लिक करने के बाद आपका वैक्सीन सर्टिफिकेट पीडीएफ में डाउनलोड हो जाएगा। उसे अपने फोन में रख सकते हैं और कहीं जरूरत पड़ने पर आप दिखा सकते हैं।

IMG_20231207_224210.png

दोस्तों उम्मीद करता हूं कि मेरा यह ब्लॉग आपको पसंद आया होगा। इसी तरह के जानकारी वाले ब्लॉग के लिए आप मुझे फॉलो कर सकते हैं। मिलता हूं आपसे अगले ब्लॉग में तब तक के लिए धन्यवाद।



0
0
0.000
0 comments